:- रवि शंकर अमित!
पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास शाम 4 बजे एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है, जिससे दुकानदार का पच्चीस से तीस लाख रुपए की क्षति हुई है। वहीं स्टेशन रोड में भीषण जाम रहने से दमकल गाड़ी को पहुंचने में एक घंटा से ज्यादा समय लग गया। साड़ी दुकान के पास ही एक गैस की दुकान भी थी। अगर आग की लपटें बगल के गैस दुकान तक जाती, तो यह अग्निकांड आस पास के इलाके में फैल जाता। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने ही किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल गाड़ी के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका है।
बाइट स्थानीय लोग




