मोकामा में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व हेयर ट्रांसप्लांन्ट की शुरुआत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

मोकामा में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल व हेयर ट्रांसप्लांन्ट की शुरुआत हो गई है, इसके शुरू होने से अब इमरजेंसी पेशेंट को तत्काल लाभ मिल सकेगा, खास तौर पर एक्सीडेंटल पेशेंट को तत्काल ईलाज और राहत मिल सकेगी, कई दशकों से मोकामा के मरांची में डॉ. ए के शर्मा द्वारा संचालित महात्मा गाँधी अस्पताल को विकसित कर अब मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में बदल दिया गया है, अब यहाँ विभिन्न प्रकार की सर्जरी और जाँच की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं इसके साथ ही हेयर ट्रांसप्लांट की भी शुरुआत हो गई है, दिल्ली से आई डॉक्टर की टीम ने डॉ निशांत कुमार के नेतृत्व में सफलता पूर्वक हेयऱ ट्रांसप्लांट किया, डॉ निशांत ने बताया की शहरों से आधे पैसे में सौ फीसदी गारंटी के साथ हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा यहाँ शुरू कर दी गई है!
वहीं प्रसिद्ध लेपरोस्कॉपिक सर्जन डॉ. अर्पिता ने बताया की महात्मा गाँधी अस्पताल अब मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन गया है जहाँ कम दाम में हर तरह के रोगों के ईलाज की सुविधा मौजूद है, इसलिये अब लोगों को पटना या बेगूसराय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!

बाइट – डॉ. निशांत कुमार
बाइट – डॉ. अर्पिता, सर्जन

Join us on: