:- रवि शंकर अमित!
आज दिनांक 03.01.2026 को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा बलिया प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक की गई।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया, इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, कल्याण, पशुपालन, पंचायती राज विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए परिमार्जन पोर्टल पर लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर चिकित्सकों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हाई स्कूल बलिया अथवा सदानंदपुर हाई स्कूल को मॉडल विद्यालय बनाने की बात कही गई , जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा इसकी विस्तृत समीक्षा कर अन्य विकल्प देखते हुए यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
नल-जल की समीक्षा करते हुए तकनीकी कारणों से बंद पड़े नल-जल योजना को यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सभी थाना से समन्वय कर एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने मोबाईल वेन की प्रतिदिन भ्रमण का मॉनिटरिंग करने का निर्देश प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को दिया।
इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की एवं उनकी समस्याओं को सुना।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने पंचायत से संबंधित समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों के साथ जनसुनवाई किया गया। जहां आम लोगों द्वारा राशन कार्ड, भूमि सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने त्वक्षण संबंधित पदाधिकारी को उपरोक्त आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 से संबंधित सभी बिन्दुओं को विस्तृत रूप से सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया।
साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता बेगूसराय, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, सहायक समाहर्ता, बेगूसराय, सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बलिया, अंचल अधिकारी बलिया सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




