मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक व वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार

-मुंगेर में शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहनों ने दो लोगों की जान ले ली। मुफस्सिल और बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 22 वर्षीय युवक और 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वह चाहिए गांव के समीप एनएच-80 की है। यहां तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान श्यामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण टोला सठबिघ्घी अग्रहण निवासी दशरथ मंडल के 22 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में हुई है।
नया रामनगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक और चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर हुई थी। हादसे के बाद युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के दोस्त विकास कुमार ने बताया कि हरिओम कोर्ट के काम से मुंगेर आया हुआ था। हम दोनों साथ में न्यायालय आए थे। काम निपटाने के बाद वह नौवागढ़ी बजरंगवलीनगर मेरे घर आया, जहां हमने उसे खाना खिलाया और रुकने को कहा, लेकिन उसने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर गांव में जरूरी मीटिंग है। इसी कारण वह घर जाने के लिए निकला। रास्ते में यह हादसा हो गया विकास कुमार ने बताया।
वहीं मृतक की बहन पुष्पा कुमारी और मां गायत्री देवी ने बताया कि हरिओम तीन भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था। “पुलिस ने पहले बताया कि सड़क हादसे में वह घायल हुआ है। जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है,” परिजनों ने रोते हुए कहा।
दूसरी घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के नया छावनी की है। यहां भोज खाने जा रहे 75 वर्षीय वृद्ध रामवृक्ष शर्मा को बरियारपुर से सुल्तानगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के भतीजे सौरव कुमार ने बताया, “मैं अपने बड़े पापा के साथ सड़क किनारे से गांव में भोज खाने जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। हम लोग तुरंत उन्हें बरियारपुर पीएचसी ले गए, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद दोनों मामलों में वाहन चालक फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बाइट-बीरेंद्र सिंह ए एस आई 112
बाइट-सौरव कुमार मृतक का भतीजा
बाइट-विकास कुमार मृतक का दोस्त

Join us on: