पूर्व रेलमंत्री स्व.ललित बाबू की 52 वीं पुण्यतिथि राजकीय सम्मान के साथ संपन्न!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान

सुपौल :- सुपौल के बलुआ में भूतपूर्व रेलमंत्री स्व: ललित नारायण मिश्र की 52वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में राजकीय समारोह के साथ मनाई गई। इस मौके पर सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत, एमएलसी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस पदाधिकारी के अलावे इलाके के गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस मौके पर अतिथियों ने दिवंगत नेता स्व: ललित बाबु के समाधि स्थल पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व: ललित बाबु के द्वारा इलाके के विकास को लेकर किये गए कार्यों की सराहना की और कहा कि आज ललित बाबु का सपना साकार हो रहा है। वही सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि ललित बाबू का सपना साकार करना हमलोगों का कर्तव्य है। वही ललित बाबू के पौत्र सुमित मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय सम्मान के साथ उनके दादा जी के बलिदान दिवस को सरकार के द्वारा मनाया गया है। जो बहुत ही सराहनीय कदम है।

Byte :- अजय कुमार सिंह, एमएलसी।
Byte :- सुमित मिश्रा, ललित बाबू के पौत्र।

Join us on: