रिपोर्ट- अमित कुमार!
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में देरी को लेकर अभ्यर्थियों में रोष
पटना।
BTSC Scrutinized Dentist Association के बैनर तले विज्ञापन संख्या 20/2025 (दंत चिकित्सक) के सफल अभ्यर्थियों द्वारा सोमवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), हार्डिंग रोड, पटना के समक्ष शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दंत चिकित्सक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि 18 मई 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बावजूद अब तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिससे सभी सफल उम्मीदवार मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक दबाव का सामना कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि चयन प्रक्रिया के अन्य सभी चरण पूरे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से लगातार हो रही देरी और स्पष्ट सूचना के अभाव में भविष्य को लेकर गंभीर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई अभ्यर्थी आयु सीमा समाप्त होने की कगार पर हैं, जिससे उनके करियर पर संकट मंडरा रहा है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने आयोग से शीघ्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि घोषित करने तथा चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने की मांग की।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
धरना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।




