हजारीबाग- मशरूम उत्पादों को देख खिल उठे सी आई एस एफ के कमांडेंट!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

खूंटी। हजारीबाग सी आई एस एफ के कमाणडेंट आज खूंटी स्थित एपीपी एग्रीगेट के हुटार स्थित आयस्टर मशरूम उत्पादन के फार्म हाउस देखकर खिल उठे। उन्होंने एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार से लम्बी वार्ता के दौरान मशरूम उत्पादन के पद्धतियों की जानकारी ली। उन्होंने मशरूम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभाकर कुमार को सम्मानित करने का भी आश्वासन दिया।
चर्चा के दौरान एपीपी एग्रीगेट मार्ट में मशरूम के मूल्यसंबर्धन उत्पाद बड़ी, पापड़, अचार, चाॅकलेट, बिस्किट, मिक्चर आदि ने न केवल प्रभावित किया, बल्कि उनका मनमोह लिया। इस नवाचरी और अद्भुत उत्पादों के लिए उन्होंने जमकर प्रशंसा किया। उन्होंने इसके बाजारीकरण में यथासंभव सहयोग की भी बात कही।

Join us on: