Search
Close this search box.

बोकारो (झारखंड):-छह लाख के गहने के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद

बोकारो : चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह रोड स्थित प्रभात कॉलोनी मे बंद पड़े विक्रम सिंह के आवास में 29 नंबर को लाखों के गहने के चोरी कि घटना को चोरो द्वारा आंजाम दिया गया था। इस मामले को चास पुलिस के द्वारा टीम गठित कर उदभेदन करते हुए, चोरी में शामिल मुख्य आरोपी रवि पासवान को गिरफ्तार किया है । चास पुलिस ने रवि पासवान से पुछताछ करने पर उसके निशानदेही पर रामनगर कॉलोनी के रहने वाले बबलू सोनी के पास से चोरी कि सारे समान बरामद किया गया। चास थाना प्रभारी अमिताभ राय के नेतृत्व मे चास थाना में एक प्रेस वार्ता वार्ता का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे बताया कि 29 नंम्बर को विक्रम सिंह अपने आवास को बन्द कर अपने गांव पटना चले गए, और उसी दौरान चोरो के द्वारा चोरी की घटना को आंजाम दिया था। इस घटना में समलित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। और मुख्य आरोपी रवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान रवि पासवान को गिरफ्तार किया गया और रवि के द्वारा पुलिस को बताया कि चोरी का माल रामनगर कॉलोनी के बबलू सोनी उम्र 32 को बेचा गया है। पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामानों 12 कैरेट का पिघला हुआ सोना 43.596 ग्राम 22 कैरेट का पिघला हुआ सोना 20.553 ग्राम सोने का लॉकेट टॉप चैन टूटा हुआ 22.605 ग्राम चांदी का पायल बाला कटोरी वजन 999 ग्राम के साथ बरामद किया गया है । चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि घर मालिक विक्रम सिंह के द्वारा दिए सीसीटीवी फुटेज में इन चोरों की पहचान की गई थी। जिसके आधार पर इन लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया था । साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बबलू ने बताया कि उसने 115000/ रुपए में गहने की खरीदारी की थी । इस छापेमारी टीम मे दीपक कुमार चंचल कुमार अनिल कुमार सुखदेव सिंह कल्हा प्रदीप कुमार घोषाल जाकिर हुसैन मीटू दसोंधी हदेश अनुग्रह तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें