:- रवि शंकर अमित!
06 नवंबर को पहले चरण का विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, आज बड़हिया की धरती पर एनडीए प्रत्याशी और बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में एक अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस शक्ति प्रदर्शन ने स्पष्ट कर दिया कि लखीसराय में एनडीए की एकजुटता और संकल्प अडिग है।
जनसमर्थन का यह विशाल समूह उस समय एकजुटता और जोश में तब्दील हो गया, जब तीन दिग्गज नेताओं ने रोड शो में भाग लेकर जनता का अभिवादन किया। रोड शो में शामिल होने वालों में माननीय केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद श्री गिरिराज सिंह, तथा माननीय केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर के लोकप्रिय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’ प्रमुख थे।
बड़हिया की सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने एक स्पष्ट संदेश दिया “इस बार मिशन विजय – NDA का संकल्प अटूट है!”
रोड शो के दौरान देवतुल्य जनता-जनार्दन और समर्पित एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था। हर कार्यकर्ता के चेहरे पर विजय का आत्मविश्वास, ऊर्जा और संगठन की एकजुटता साफ झलक रही थी।
एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि लखीसराय की जनता का प्रेम और समर्थन आगामी 6 नवम्बर को ‘तीसरे नंबर पर कमल छाप’ को ऐतिहासिक जीत दिलाएगा।
जनसमर्थन की इस लहर ने सिद्ध कर दिया है कि हर कार्यकर्ता संकल्पित है, हर बूथ पर तैयारी मजबूत है, और हर दिल में बस एक ही नारा गूंज रहा है:
“6 नवम्बर को 3 नंबर पर कमल दबेगा, NDA फिर से जीतेगा!”
नेताओं ने लखीसराय की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह व्यापक जनसमर्थन “विकास, विश्वास और सुशासन” के पक्ष में जनता का निर्णायक संदेश है।




