:- रवि शंकर अमित!
DIG के नेतृत्व में सिआईडी की दुलारचंद मर्डर मिस्ट्री की जाँच को मोकामा टाल पहुँची!
DIG के नेतृत्व में सिआईडी की टीम दुलारचंद मर्डर मिस्ट्री की जाँच को मोकामा टाल पहुँची!
बाढ़ अनुमंडल के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के भदौर थाना अंतरगर्त दुलारचंद यादव मौत मामले में सीआईडी की टीम जांच करने पहुंची।घटना स्थल पर सीआईडी के डी आई जी जयंतकांत भी पहुंचे थे।टीम ने हर तरह से घटना स्थल की जांच किया।कई जगहोंपर टैप से नापी भी किया गया।संकीर्ण रास्ते पर दोनों तरफ गाड़ियों के आगमन में भी देखा गया।करीब एक से दो घंटे तक पूरी टीम ने एक एक चीज की बारीकी से जांच पड़ताल किया। जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम कई पत्थर के टुकड़ों को भी साथ ले गई।




