रंजीत कुमार की रिपोर्ट :
मंदिरी में हुए गोलीकांड एवं हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई दोषियों को धर दबोचा लेकिन यह कार्रवाई एक ही सुई पर आकर लटक जाती है लेकिन पुलिस सही जगह पर नहीं पहुंच पा रही हैं। यह कहना है पीड़ित के परिजन रामजी यादव का . उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज तो जांच के विषय है लेकिन आपको बताते चलें कि प्रशांत नामक युवक जोकि मंदिरी में रहते हैं वह अपने ऑफिस से निकल के घर जा रहे थे घर में किसी का जन्मदिन था केक लेकर घर पहुंचे लेकिन उसी समय पुलिस ने छापेमारी कर प्रशांत को धर दबोचा पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाला प्रशांत है लेकिन उनके माता-पिता का कहना है कि जो गोली चलाएगा वह घर में आराम से कैसे रहेगा पुलिस फंसा रही है और आपसी रंजिश के कारण लोग भी फंस रहे हैं अब देखना होगा कि पुलिस की कार्रवाई शैली पर सवालिया निशान उठता है