अरविंद कुमार की रिपोर्ट:
सिसवा पटना बाजार में मोटरसाइकिल के डिक्की को तोड़कर चोरी करते चोर को दुकानदारों ने रंगेहाथ पकड़ा है। चोर की पिटाई करने के बाद पहुंची कल्याणपुर थाना पुलिस को दुकानदारों ने सौपा . घटना देर शाम की बताई जाती है। पटना पंचायत के हाजीपुर निवासी दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि हम दुकान बढा रहे थे। इसी दौरान मेरे बाइक की डिक्की से आभूषण लेकर भागने लगा। तभी शोर मचाने पर वहां उपस्थित लोगो ने उसे पकड लिया। दुकानदार ने बताया कि कुछ समान चोर का एक अन्य साथी लेकर फरार हो गया। कटहरी बजार पर आये दिन चोरी की घटना होते रहती है।