ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
हाई कोर्ट ने खारिज की थी अपील, चल रहे थे फरार
झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और उनकी पत्नी सुशीला देवी को 1.46 करोड़ रुपये के आय से अधिक मामले में सीबीआई की टीम ने दुमका से गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के तरनी गांव से हुई है. तरनी हरिनारायण राय का ससुराल है।
हाइकोर्ट ने खारिज की थी अपील
हाईकोर्ट ने चार नवंबर को अपील खारिज करते हुए निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा था। पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के अलावा उनकी पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय कुमार राय की ओर से दाखिल अपील को भी अदालत ने खारिज कर दिया था। अपील खारिज होने के बाद आत्मसमर्पण नहीं करने पर हरिनारायण राय गिरफ्तार किए गए हैं। सीबीआई की टीम उन्हें फिर जेल भेजेगी।