ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग, 24 घंटे में हो अपराधियों की गिरफ्तारी!
घासीपुर में आदिवासी महिला के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है|गौरतलब है कि घासीपुर में 17 युवकों ने महिला के पति को रस्सी से बांधकर उसके सामने महिला के साथ दुष्कर्म किया|धरना कार्यक्रम के पश्चात पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त दुमका को एक ज्ञापन दिया|ज्ञापन में डां लुईस मरांडी ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है पूरे राज्य में 1300 से अधिक बलात्कार की घटनाएं सामने आई है| पूरे संथाल परगना सहित उपराजधानी दुमका में बार बार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है| दुमका के वर्तमान विधायक इन जघन्य घटना पर सामाजिक दंड की बात कहते हैं,उनको राज्य की कानून व्यवस्था पर बिश्वास नहीं है वहीं मुख्यमंत्री कोरोना को घटना का जिम्मेदार बताते हैं|राज्य सरकार ना तो गम्भीर है और ना कारवाई करने में सक्षम दिखाई पड़ रही है|अपराधी बेलगाम होकर इस तरह की वीभत्स घटना को अंजाम दे रहे हैं, कानून का अपराधियों को कोई डर नहीं रह गया है|लुईस मरांडी ने राज्यपाल से मांग की है कि अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाय|पीड़िता को सुरक्षा दी जाए एवं राज्य सरकार को पीड़िता को मुवावजा देने का निर्देश दिया जाय| उन्होंने कहा कि इस मामले में यथाशीघ्र कारवाई की जाय|इसके लिए भाजपा दुमका परिवार आपका आभारी रहेगा|