रिपोर्ट- अमित कुमार
बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना कराने की दिशा दिखाई,
राहुक गांधी का दरभंगा आने के पीछे पिछड़े लोगों का मसीहा बनने का सियासत कर रहे
दरभंगा में जातीय सियासत करने के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे,
राहुल गांधी ने गलती की और पुलिस कारवाई करेगी,
कांग्रेस अपनी गलतियों से ध्यान हटाने के लिए तेलंगाना मॉडल की बात कर रहे,
कांग्रेस केंद्र में रहते जातीय गणना करवा सकते थे,
कांग्रेस ने जातीय सर्वेक्षण कराया पर आंकड़ा पब्लिश तक नहीं किया,
राजीव गांधी ने 1990 में मंडल कमीशन के खिलाफ जहर उगला था,
राजीव रंजन ने तेलंगाना मॉडल पर सवाल उठाए,
तेलंगाना में जातीय गणना में अतिपिछड़ा वर्ग का वर्गीकरण नहीं हुआ,
तेलंगान में अतिपिछड़ा की संख्या 10 साल में घटी दिखाई गई है,
स्वर्ण आबादी बढ़ा हुआ दिखाया गया है,
मुसलमानों की गणना में भी कोई वर्गीकरण नहीं किया गया,
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने राहुल के तेलंगाना मॉडल पर खड़े किए बड़े सवाल,
नीरज कुमार ने राहुल गांधी को चैलेंज किया,
तेलंगाना गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करके दिखाए,
तेलंगाना गणना का कोई रिपोर्ट आजतक जारी तक नहीं हुआ,
तेलंगाना जातीय गणना की रिपोर्ट का कवर पेज तक दिखाए,
राहुक गांधी तेलगाना जातीय गणना का कवर पेज ट्वीट कर दिखाए,
जिसका कोईi रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं उसके आधार पर गणना की बात कैसे करते है राहुल गांधी,
2014 में घर की संख्या 103 लाख बताई गई,
2025 तक घरों की संख्या मात्र 12 लाख बताया गया,
10 सालों में घरों की संख्या घट कैसे सकता है,
जबकि जनसंख्या में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई,
बिहार ने सभी जातियों का कोड जारी किया तेलंगाना कौन सा कोड दिया बताए,
बिहार ने मुसलमानों का वर्गीकरण किया पर तेलंगाना में नहीं,
तेलंगने EBC की संख्या कितनी है बताए राहुल गांधी,
बिहार से बाहर जाने वालो का आंकड़ा बिहार ने बताया तेलंगाना ने क्या बताया,
राहुल गांधी का तेलंगाना मॉडल बेकार और बकवास है,
राहुल गांधी मोतीलाल नेहरू वाला मॉडल लेकर घूम रहे,
2014 में अतिपिछड़ा की संख्या से 2025 में 21 लाख घट गया,