इंडिया गठबंधन जिला शाखा जहानाबाद की एकदिवसीय बैठक में अहम निर्णय!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद।

इंडिया गठबंधन जिला शाखा जहानाबाद।
आज इंडिया गठबंधन जिला शाखा जहानाबाद की एकदिवसीय बैठक जहानाबाद कारगिल चौक राजद कार्यालय में आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर ने किया ।बैठक में जिले भर से गठबंधन दल के प्रत्येक दल से प्रखंड व नगर कमेटी से चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के लिए विचारणीय विषय दो थे ।
जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति का गठन करना तथा मजदूर संगठन के आह्वान पर चार श्रम कोड कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करना।
दोनों विषयों पर उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच विस्तार से चर्चा का आदान-प्रदान हुआ व अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच गया। सर्व समिति से जिला स्तरीय 12 सदस्य समिति का गठन किया गया जिसमें राजद से महेश ठाकुर व परमहंस राय। भाकपा माले से कामरेड रामाधार सिंह व कामरेड श्रीनिवास शर्मा ,सीपी आई एम से कामरेड जगदीश प्रसाद एवं कामरेड दिनेश प्रसाद, सी पी आई से कामरेड सुरेश प्रसाद एवं कामरेड अंबिका प्रसाद ,कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद इम्तियाज आलम एवं राम प्रवेश ठाकुर, वी आई पी पार्टी से परशुराम बिंद एवं श्रवण कुमार हैं। 12 सदस्यों के बीच से राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर को सर्व समिति से समन्वय समिति का संयोजक चुना गया।
इसी तर्ज पर सातों प्रखंड में प्रखंडों से तथा नगर इकाई से प्रत्येक पार्टी से दो-दो सदस्यों को लेकर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन 25 में तक संबंधित प्रखंड के सभी पार्टियों के सचिव अध्यक्ष अपने में समन्व बैठाकर बैठक करते हुए समिति का गठन करेंगे।
आज के बैठक में सर्व समिति से और भी प्रस्ताव पारित हुए
1 हम सभी जानते हैं कि पिछले दिनों 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष 28 सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी उन सभी सैलानियों तथा भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई( सिंदूर ऑपरेशन )के बाद पाक सेना
द्वारा कायराना हमले में शहीद नागरिकों और सैनिकों के प्रति यह बैठक 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
2 भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरेशी जिनके नेतृत्व में पाक में सफलतापूर्वक सिंदूर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया के प्रति मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के द्वारा श्रीमती कुरैशी को आतंकियों की बहन के नाम से संबोधित करने की घटना को कड़ी शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि उक्त मंत्री के खिलाफ मुकदमा करते हुए उसे जेल के अंदर सजा निर्धारित किया जाए
तथा मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।
बीजेपी मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा कहा जाना देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है यह बयान हमारे जांबाज सेना के सोर्य और बलिदान का अपमान है, इस रूप में बैठक चिन्हित करती है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा एक मीटिंग में यह कहा जाना लाल सलाम बोलने वाले को जिंदा रहने का कोई हक नहीं है की कड़ी शब्दों में भर्त्सना करती है।
मजदूरों के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल जिसकी तिथि 20 मई से बढ़ाकर 9 जुलाई2025 की गई है को सामूहिक रूप से व्यापक प्रचार और इसे सफल करने का निर्णय लेती है।

Leave a Comment

और पढ़ें