रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
गोली लगने से एक युवती घायल,
उपचार जारी
समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में गोली लगने से एक युवती घायल हो गई जिसके कारण नूरगंज गांव में हलचल मची हुई है। घायल युवती की पहचान मो इकबाल खान की 12 वर्षीय पुत्री आयात प्रवीण के रूप में हुई है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार आज से पंद्रह दिन पूर्व नूरगंज निवासी बादशाह खान उर्फ मुन्ना खां के द्वारा बल पूर्वक नूरगंज गांव में कब्रिस्तान की बाउंड्री तोड़ दिया गया था तब से तब से गांव के लोगों में बादशाह खान के प्रति नाराजगी थी। ग्रामीणों ने इस संबंध में मथुरापुर थाना को आवेदन भी दिया था उसके बाद भी बादशाह खान किसी भी ग्रामीणों की बात नहीं मान रहे थे। बीते दिन वृहस्पतिवार को नूरगंज निवासी इजहार खान के साथ बादशाह खान एवं उनके परिजन के द्वारा मारपीट किया गया। इस मामले को लेकर इजहार अहमद खां ने मथुरापुर थाना में आवेदन दिया। आज जैसे ही लोग नूरगंज मस्जिद से जुमा की नमाज पढ़कर निकले और बात बढ़ गई। इतने में बादशाह खान ने अपने पुत्र अल्तमस एवं दामाद आदिल खान उर्स मार्शल को कहा कि जाओ अपना लाइसेंसी बंदूक लेकर आओ दोनों दौड़ कर घर गया और बंदूक ले आया इसी बीच बादशाह खान की भाभी बंदूक छीनने लगी, छीनने क्रम में बंदूक का बटन दब गया और गोली चल गई, गोली दूसरे को नहीं बल्कि उनकी 12 वर्षीय नतनी आयत प्रवीण को जांघ में लग गई। घायल युवती का उपचार आदर्श नगर स्थित कृष्ण हॉस्पिटल में चल रहा है जहां डॉक्टर ने युवती को खतरे से बाहर बताया। बताया जाता है कि बादशाह खान लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करते हैं और लोगों को अक्सर गोली मारने की धमकी भी दिया करते हैं। इधर जानकारी मिलने पर डीएसपी टू विजय महतो, मथुरापुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, वारिसनगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार एवं 112 की टीम मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रहे हैं। इधर पूछे जाने पर डीएसपी टू ने बताया कि इस मामले में बादशाह खान उर्फ मुन्ना खान को एक रूम में बंद कर रखा गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में और भी कोई दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल गोली चलने की घटना को लेकर नूरगंज गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र में सरगर्मी देखी जा रही है। बताया जाता है वारिसनगर थाना एवं मथुरापुर थाना की पुलिस कैंप कर रही है।