दरभंगा से पटना पहुँचे राहुल गाँधी, कार्यकर्त्ताओं संग देखी ‘फुले’ मूवी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से वो सीधे सिटी सेंटर मॉल पहुंचे।

वहां 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ थिएटर में ‘फुले’ मूवी देख रहे हैं। यह मूवी समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है।

फिल्म का पास होने के बावजूद थिएटर में एंट्री नहीं मिलने पर कई लोगों ने हंगामा किया।
सिटी सेंटर के INOX मूवी थिएटर के ऑडिटोरियम – 1 में 2.20 बजे से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए हैं। ‘फुले’ मूवी के शो के लिए स्पेशल पास बांटे गए हैं। इसमें राहुल गांधी की फोटो लगी है और उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया है। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की फोटो भी है।

थिएटर में कांग्रेस के कुछ सीनियर लीडर्स के अलावा बाकी नेताओं को एंट्री नहीं दी गई है। राहुल प्रदेशभर से आए अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मूवी देख रहे हैं। मूवी के बाद वे मीडिया से बातचीत कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें