क्षतिग्रस्त पुल पर लगी लोहे की बेरिकेटिंग फिर एक बार जानलेवा साबित हुई, एक युवक की गई जान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

क्षतिग्रस्त पुल पर लगी लोहे की बेरिकेटिंग फिर एक बार जानलेवा साबित हुई, एक युवक की गई जान

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसियाही गांव खनुआ टोल के समीप क्षतिग्रस्त पुल पर लगी लोहे की रेलिंग फिर से जानलेवा साबित हुई। लोगों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा लगाए गए लोहे की बैरिकेडिंग में टकराने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने ससुराल से घर लौट रहा इसी क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 8 बजे की है, जहां बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा गांव का राम श्रेष्ठ साह के 32 वर्षीय पुत्र रविशंकर साह सोनई गांव स्थित अपने ससुराल से अपने गांव ब्रह्मपुरा लौट रहा था, जहां कोरिया टोल के समीप क्षतिग्रस्त पुल पर लगी लोहे की बेरिकेडिंग से वह टकरा गया, पुल के दूसरे तरफ खड़े स्थानीय लोगो ने टक्कर की आवाज सुन कर दौड़े तो देखा कि एक बाइक बैरिकेडिंग के उस पार थी, वहीं युवक बेरिकेडिंग में टकराकर वहां जमीन पर गिरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़प रहा था, आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे बाइक से जिरौल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मधुबनी रेफर कर दिया गया, एम्बुलेंस से घायल रविशंकर साह को सभी मधुबनी के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां रात भर इलाज के बाद सुबह तक स्थिति में सुधार नही होता देखकर बेहतर इलाज के लिए मधुबनी से उसे पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रविशंकर साह की मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक शादीशुदा था, उसे एक पुत्र व एक पुत्री है। घटना के बाद पत्नी, माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोग क्षतिग्रस्त पुल पर विभाग द्वारा एहतियातन लगाई गई बेरिकेडिंग को जानलेवा बताते हुए, पुल की मरम्मती करने की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी इसी लोहे की बेरिकेडिंग में टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment

और पढ़ें