चर्चित नर्तकी माही-मनीषा और उनके बाउंसर से मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अवधेश कुमार!

: सोशल मीडिया पर चर्चित नर्तकी माही और मनीषा के गोपालगंज में हुए एक स्टेज शो में काफी बवाल हो गया… इस दौरान  माही और मनीषा के अलावा उनके बाउंसर के साथ मारपीट हुई….वहीं, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…पूरा मामला गोपालगंज नगर थाने के मानिकपुर गांव की है जहां 11 मई की रात तिलक समारोह था…

स्टेज शो के दौरान, एक लड़का दो घंटे बाद पैसे देने के लिए स्टेज पर चढ़ा और एक नर्तकी का हाथ पकड़कर खींच दिया… जिससे माही-मनीषा के बाउंसर को गुस्सा आ गया. बाउंसर ने उसे थप्पड़ मारा, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बाउंसर की पिटाई कर दी. घटना से और अधिक गुस्साए हुए लोगों ने दोनों कलाकारों पर भी हमला कर दिया….

इसके बाद, महिला कलाकारों ने गुस्से में आकर कुर्सी उठाई और लोगों पर फेंक दी, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. देखते ही देखते, बाउंसर और दोनों कलाकारों के साथ भी मारपीट की गयी, और इस घटना ने तेज़ी से तूल पकड़ लिया…

वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है…जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है…

BYTE : प्रांजल त्रिपाठी, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

Leave a Comment

और पढ़ें