ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
कल ही सी एम ने विधि व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है, मुख्यमंत्री को बिगड़ते विधि व्यवस्था का अंदाजा था अतः उन्होंने आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुये हर हाल में अपराध नियंत्रण करने के आदेश दिये।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज बक्सर में भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया और पुलिस कर्मियों से मारपीट की।
बिहार में अपराधी बेखौफ है। इस बात का अंदाजा सूबे के बक्सर में घटी इस घटना से लगाया जा सकता है, जिसमें अपराधियों ने थाने के भीतर ही पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। बताया गया कि कुछ युवक अपने वाहन को छुड़ाने के लिए थाने में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडे से पुलिसवालों की पिटाई शुरू कर दी। वहीं, इस दौरान कुछ युवकों ने चाकुओं से भी हमला किया, जिसमें दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, एनएच-84 पर एक बाइक और टैक्सी वाले के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की।