जफीरुल हक की रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण में एक 13, वर्षीय बच्चें को गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे ईलाज के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घटना बेतिया मैनाटांड पथ के लोहियरिया चौक की बतायी जा रही हैं. हालांकि गोली कहां से आई और किसने चलाई इसके बारे में कोई जानकारी किसी को नहीं हो सकी. लेकिन आशंका जताई जा रही हैं, कि गोली किसी बारात से चली जो बच्चें के पैर में आकर लग गई. बताया जा रहा है कि बच्चा सौरभ कुमार अपने चाचा और चाची के साथ सिकटा के शिकारपुर गांव स्थित अपने घर जा रहा था, तभी लोहियरिया चौक के पास बच्चे के पैर में गोली लग गई और वह जख्मी हो कर गिर पड़ा, घायल के चाचा ने बताया कि मुख्य सड़क के पास हीं किसी गांव में बारात की आवाज आ रही थी और लगता हैं, कि बारात में हीं गोली चली हैं, जो बच्चें को आकर लगी.फिलहाल घायल बच्चें का ईलाज चल रहा हैं. घायल बच्चें के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं. पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई हैं कि गोली बारात में चली थी या फिर किसी और ने गोली चलाई।