मधुबनी- राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — मुकेश कुमार!

बासोपट्टी बाजार के एक होटल परिसर में बुधवार को राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मुखिया भोगी मंडल ने किया। तो संचालन सुनील कुमार मंडल ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजद के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि इतिहास गवाह है कि अति पिछड़ा समाज को हमेशा छला गया। आज के समय में भी अति पिछड़ा समाज को शोषण किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार अति पिछड़ा तो जरूर है। लेकिन इनके एनडीए सरकार में उनके द्वारा भी अति पिछड़ा समाज के साथ शोषण व छल किया जा रहा है। वे सामंतवादी सोच वाले भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया है। इसी से कल्पना किया जा सकता है।अति पिछड़ा समाज को कितना उपेक्षित व शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज को राजद व लालू प्रसाद यादव हमेशा उपर उठाने का काम किया है। उन्होंने इस समाज को पहले बोलने का हक दिया। उसके बाद राजनीति हिस्सेदारी भी दिया। इस समाज को राजनीति में स्थापित करने का काम सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने किया। इसका परिणाम है कि इस समाज के कई को एमएलसी विधायक व सांसद बनाने का काम किया है। इसलिए इस समाज को एकत्रित करने कि जरूरत है। पंचायत व गांव में जाकर इस समाज को संगठित करना है। और आगामी चुनाव में इस समाज को एकजुट कर जोड़ना है। पूर्व विधायक ने अति पिछड़े समाज को जगाकर तीन मई पटना मिल्लर हाई स्कूल में आयोजित तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में चलने की अपील किया। बैठक को मुखिया मदन पासवान, राजेश कुमार राजा, चूल्हाई कामत, मो नईम, राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय जामुन मंडल, राम बिलास यादव, राम सोगारथ मंडल, सत्यनारायण दास सहित दर्जनों नेताओं ने सम्बोधित किया। वही सम्मेलन में सैकड़ों के संख्या में अतिपिछड़ा समाज के लोगों ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें