रात 9 बजे से 15 मिनट तक मुस्लिम लोगों ने अपने अपने घरों की बिजली बंद कर वक़्फ़ क़ानून का किया विरोध!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर-मनोज कुमार!

मुस्लिम समुदाय के द्वारा वक्फ कानून को लेकर अनोखा शांतिपूर्ण विरोध

बेतिया से खबर है जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है उन्होंने बताया कि पूरे भारत एवं पूरे बिहार में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आवाहन किया है जिसके तहत बेतिया में आज रात 9 बजे से 9 बजकर 15 मिनट तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों की बत्ती बूझाकर वक्फ कानून का शांतिपूर्ण विरोध जाहिर किया है, बता दे की 9 बजते ही पूरा बेतिया अंधेरा मय हो गया
हैरान करने वाली बात यह है कि बिजली विभाग भी इस कानून के विरोध में दिखा है पूरे बेतिया के विभिन्न क्षेत्र में जैसे में बसवारिया,उज्जैन टोला,महावत टोली, मंशा टोला,काली बाग अन्य जगहों पर अचानक से 9 बजते ही अंधेरा हो गया बता दें कि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा बताया गया कि वक्फ कानून कहीं से भी मुसलमानो के हित में नहीं है, आज हम सभी अपने घरों की बत्ती बूझकर शांतिपूर्ण अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं, इसके साथ हीं उन्होंने बताया कि दो मई शुक्रवार को बेतिया के रमना मैदान में भी इस कानून के विरोध में हम लोगों के द्वारा नगर के सभी मस्जिदों से विरोध प्रदर्शन निकाली जाएगी और रमना मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।

Byte _नगर वासी

Leave a Comment

और पढ़ें