रिपोर्ट- अमित कुमार!
श्रम दिवस के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक विशेष राज्य स्तरीय सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में किया गया है।
इस दो दिवसीय कार्यशाला की जानकारी देते हुए श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनंद ने बताया कि कार्यशाला में कुल छह प्रमुख विषयों पर मंथन किया जाएगा, जिसमें बिहार के श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा, कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश-विदेश के श्रम क्षेत्र के विशेषज्ञ, नीति निर्माता और संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यशाला का उद्देश्य है –
निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सुरक्षित और बेहतर कार्य वातावरण बनाना
बाल श्रम और मानव तस्करी जैसी चुनौतियों पर चर्चा करना
नए श्रम संहिताओं (Labour Codes) की व्यावहारिकता और प्रभाव
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का श्रम बाजार पर प्रभाव
गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की भूमिका
राज्य की श्रम शक्ति का भविष्य निर्माण
श्रम संसाधन विभाग की यह पहल श्रमिकों के हितों और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस कार्यशाला से निकलने वाले सुझावों को नीतिगत सुधारों में शामिल किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।