रिपोर्ट रवि शंकर अमित/ गोबिन्द कुमार
बाढ़ अनुमंडल के चंदा गांव निवासी एक होमगार्ड जवान की बख्तियारपुर जंक्शन पर ट्रेन चढ़ने के दौरान हादसा हो गया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई है। होमगार्ड जवान पटना डीएम कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत थे।
व्यक्ति की पहचान चंदा गांव निवासी संजय सिंह 45 वर्ष के तौर पर हुई है।
परिजनों ने बताया कि वह पटना के डीएम ऑफिस में ड्यूटी के लिए जा रहे थे, वह वहीं गोपनीय शाखा में कार्यरत थे, बख्तियारपुर जंक्शन पर ट्रेन पर राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हादसा हो गया। जिसके बाद रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के दौरान विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने परिजनों को पन्द्रह हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी। हमलोगों की मांग है की उनके स्थान पर उनके बेटे को नौकरी दी जाए। इन्हीं के सहारे घर में रोजी रोटी चलती थी। पत्नी की तबीयत खराब रहती है।
वही मौके पर पहुंचे होमगार्ड ग्रेड 1 के पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को शांत्वना दी।