रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-राष्ट्रभक्त एवं दानवीर भामाशाह की जयंती मुंगेर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर तैलिक साहू भवन, दलहट्टा बाजार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना ने की। कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य मोटरसाइकिल रैली से हुई, जो कौड़ा मैदान से आरंभ होकर नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरती हुई तैलिक साहू भवन पहुंची। यहाँ रैली एक जनसभा में परिवर्तित हो गई, जहाँ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ संपन्न हुईं। इन कार्यक्रमों में क्विज, चित्रकला तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।वक्ताओं ने अपने संबोधन में दानवीर भामाशाह के राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को समाज में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही बिहार में तेली जाति की जनसंख्या के अनुपात में उन्हें राजनीतिक भागीदारी दिलाने की भी मांग रखी गई।समारोह में डॉ. संजय कुमार (कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय), डॉ. विमलेश कुमार विमल, डॉ. नागमणी, शिशिर कुमार साहू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकता का प्रतीक भी सिद्ध हुआ।
बाइट — दीपक कुमार, महासचिव