रिपोर्ट:-संतोष कुमार पाण्डेय!
– लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, किऊल थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के दौरान सीटू कुमार नामक मजदूर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। हादसे के बाद पुलिस ने घायल मजदूर को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी भरत यादव के पुत्र सीटू कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच-80 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट- परिजन।