रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार में अवैध शराब की तस्करी बीजेपी नेता कर रहे हैं – तेजस्वी यादव,ताड़ी पर प्रतिबंध हटाने की मांग पर बवाल!
बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान के बाद भाजपा ने उनपर तीखा हमला बोला, जिसके जवाब में तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में शराब की अवैध तस्करी से लेकर कई आपराधिक घटनाओं में भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।
बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर रखा जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि जब शराबबंदी कानून बनाया जा रहा था, तब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ताड़ी को बाहर रखने की मांग की थी।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में अवैध शराब की तस्करी में भाजपा नेताओं की भूमिका है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरा में हुई तीन हत्याओं के मामले में भी भाजपा नेता का नाम सामने आया है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य में अवैध हथियारों के जखीरे और बलात्कार जैसे अपराधों में भी भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो के माध्यम से लगातार भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई घटनाओं से उन्हें जोड़ने की बात कही,
“जब शराबबंदी कानून बना था तब हमने ताड़ी को बाहर रखने की बात कही थी। आज जो तस्करी हो रही है, उसमें भाजपा नेताओं का हाथ है। आरा की हत्या हो या अवैध हथियार की बरामदगी, हर जगह भाजपा नेता शामिल पाए जा रहे हैं।”