रिपोर्ट: शहजादा प्रिंस

शादी समारोह में जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल!15 लोगों को लेकर शादी समारोह में रिजर्व जा रही थी ऑटो !
जलडेगा- ओड़गा मुख्य पथ के बनजोगा नीचेटोली मोड़ पर पुलिया के पास गेनमेर से डोंगीझरिया आ रही यात्री ऑटो (JH 20E 0756) अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो पलटने से गेनमेर पहानटोली निवासी चेनेम जोजो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जलडेगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी जलडेगा में लाया गया। पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सिमडेगा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऑटो और चालक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। इधर सीएचसी जलडेगा में गंभीर स्थिति को देखते हुए चार लोगों को सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया तथा अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार गेनमेर से शादी समारोह के लिए ऑटो रिजर्व कर 15 लोग उसमें सवार होकर जलडेगा डोंगीझरिया आ रहे थे। इसी दौरान घटना बनजोगा के पास घटी। बताया जाता है कि ऑटो गेनमेर के नमन कंडुलना का है तथा ऑटो चालक किरण जोजो नामक व्यक्ति है।