रिपोर्ट- सुमित कुमार!
एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ एक युबक को बरियारपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इटहरी गांव से किया गिरफ्तार!
-मुंगेर : बरियारपुर थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक युबक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की इटहरी गांव निवासी नित्यानंद शर्मा ने बरियारपुर थाना पुलिस को सूचना दी एक युबक को पकड़ा है जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मोके वारदात पर पहुंच कर युबक को पकड़कर थाने ले आयी। एसडीपीओ ने बताया नित्यानंद राय के खेत (करहरिया मौजा)में गिरफ्तार युबक कारे लाल की माँ बहन घांस काटने गई थी। घांस काटने के दौरान नित्यानंद राय और उसकी बहन और माँ से किसी बात को लेकर बहस हुई जिसके बाद नित्यानन्द शर्मा ने दोनों को घांस काटने वाली कचिया रख लिया। इस बात की जानकारी जब कारे लाल को हुई तो वह नित्यानंद शर्मा के घर गया. जंहा नित्यानंद राय ने बरियारपुर थाना को सुचना दी एक ग्रामीण युबक हथियार के साथ मुझे मारने के लिए आया है जिसे हम ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा है। एसडीपीओं ने कहा की मामले की जाँच की जाँच की जा रही है और हथियार के साथ गिरफ्तार युबक को न्ययालय के पास भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा की पूछ ताछ में युबक ने कहा की वह हथियार लेकर नित्यानंद शर्मा के घर नहीं गया वे लोग पकड़कर मेरे पेंट के पैकेट में कारतूस और हथियार को रख दिया और पुलिस को सूचना दी। एसडीपीओ ने कहा की कारे लाल पर कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है।
बाइट : राजेश कुमार एसडीपीओ




