मधुबनी-गौशाला सोसाइटी की बैठक आयोजित  सुधार के लिए पांच बड़े निर्णय!

SHARE:

रिपोर्टर– राजीव कुमार झा!

अनुमंडल कार्यालय में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी की बैठक आयोजित गौशाला सुधार के लिए पांच बड़े निर्णय

बकाया वसूली से लेकर घेराबंदी तक के कई महत्वपूर्ण निर्णय और विचार

गौशाला के लिए सफाई सहित सीमांकन अभियान होगा शुरू

गौशाला परिसर में जलजमाव रोकने हेतु सोसाइटी का नया प्लान

मधुबनी जिले के जयनगर स्थित श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में गौशाला के संचालन, जमीन विवाद और रखरखाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य गौशाला को व्यवस्थित रूप से चलाना और विभिन्न लंबित समस्याओं का समाधान करना था। बैठक में सबसे पहले बकायादारों से बकाया राशि वसूल करने का निर्णय लिया गया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सहमति जताई कि बकाया राशि समयबद्ध तरीके से एकत्र की जाएगी, ताकि गौशाला के संचालन में कोई बाधा न आए। इसके अलावा, गौशाला की जमीन से संबंधित मामलों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने स्पष्ट निर्देश जारी किए है। एसडीओ ने अंचल अधिकारी को जमीन के दस्तावेजों की जांच और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत 19 फरवरी 2026 को गौशाला परिसर में रह रहे व्यक्तियों के साथ दोपहर 03:00 बजे बैठक आयोजित करने का फैसला हुआ है। इस बैठक में रहने वाले वासियों की समस्याओं को सुना जाएगा और गौशाला के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। गौशाला की जमीन का सीमांकन एवं घेराबंदी करने का भी निर्देश दिया गया, जिससे अतिक्रमण पर पूर्ण रोक लग सके। जर्जर मकानों को तोड़कर साफ-सफाई अभियान चलाने और जलजमाव पर रोक लगाने हेतु समिति स्तर पर तत्काल कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। इन कदमों से गौशाला परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी की सचिव श्रीमती कल्पना सिंह, उपाध्यक्ष सुनील बरोलिया, कोषाध्यक्ष दिनेश जहांगीर, समाजसेवी राम प्रसाद राऊत, श्याम किशोर सिंह, सूर्यदेव सिंह, पवन कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने गौशाला के उत्थान के लिए एकजुट होकर सहयोग का आश्वासन दिया है। तो वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बैठक के अंत में सभी निर्णयों को शीघ्र लागू करने पर जोर दिया और सोसाइटी सदस्यों को नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि आज की बैठक में गौशाला संचालन को नई दिशा देने वाली साबित होगी। स्थानीय निवासियों ने इन निर्णयों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही गौशाला एक आदर्श संस्थान बनकर उभरेगी।

Join us on: