रिपोर्ट- अमित कुमार!
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगामी केंद्रीय बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि इस बार का बजट ऐतिहासिक होगा और देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गिरिराज सिंह ने भरोसा जताया कि बजट से आम जनता को राहत मिलेगी
वहीं पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया के दौरान तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर भी केंद्रीय मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद को देश मानने लगी हैं और वह देश के फेडरल स्ट्रक्चर को स्वीकार नहीं करतीं।
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के ब्यूरोक्रेट्स को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं और उन्हें तृणमूल कांग्रेस का कैडर बनाने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के हित में है।




