रिपोर्ट- अमित कुमार!
बजट से लेकर नीट और बंगाल चुनाव तक, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान”
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय बजट, नीट मामले और पश्चिम बंगाल के चुनावी हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता को केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद है और उन्हें भरोसा है कि यह बजट बिहार के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखना चाहिए और उसी भरोसे पर यह केंद्रीय बजट खड़ा उतरेगा।
वहीं नीट मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है, जो एक सही और जरूरी कदम है।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची और चुनावी कार्यों में लगे अधिकारियों के तबादले पर चुनाव आयोग द्वारा सवाल खड़े किए जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी फैसला चुनाव आयोग लेगा, वही अंतिम और मान्य होगा। चुनाव आयोग के निर्देशों का सभी को पालन करना चाहिए।
“




