तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर 7 जनवरी को आरजेडी भव्य अभिनंदन करेगी।

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर आरजेडी भव्य अभिनंदन करेगी। 7 फरवरी को पटना में एक बड़ा कार्यक्रम होगा!

जिसमें आरजेडी के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस मौके पर तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने बीजेपी के नितिन नवीन पर भी हमला बोला है।

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार में आरजेडी की सरकार बनाने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में आरजेडी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे, जिनमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के समर्थकों का भी बड़ा हुजूम देखने को मिलेगा।

Join us on: