रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-सरसो के खेत में मिला 19 वर्षीय युबक का शव। पीट -पीट कर हत्या । घटना स्थल पर पहुंची सफियासराय थाना की पुलिस एवं एफएसल की टीम ,साक्ष्य एकत्रित किया। एसडीपीओ ने कहा मृतक युबक को गले दबाकर और बेहरमी से पीट कर गयी हत्या।
-मुंगेर जिले में सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया पंचायत के जगदम्बापुर निवासी माधो रजक का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का शव शनिवार दोपहर रवि राय टोला फरदा बहियार में उदय राय के सरसो के खेत में मिला। वही जब रोहित का शव खेत में मिलने की सूचना ग्रामीणों को हुई तो घटनास्थल पर पहुंचे ,जिसके बाद ग्रामीणों ने सफियासराय थाना को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष संजीत कुमार सशस्त्र पुलिस सहित एफएसएल की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंची है ,जंहा एफएसल टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य को इकट्ठा किया गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद घटना स्थल पर पहुंचे जंहा उन्होंने घटना पर डॉग स्क्वाइड की टीम को बुलाया और जाँच शुरू कर दी। लेकिन पुलिस को घटना स्थल पर कुछ सुराग हासिल नहीं हो पाया है।
मृतक रोहित कुमार के बड़े भाई विपिन कुमार ने बताया की रोहित शुक्रवार की देर रात गांव में भोज खाने के लिए गया था वही करीब दस बजे वह घर पर लौटा लेकिन वह घर ना जाकर वह कंही चला गया जिसके बाद हमलोग रात भर उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला जिसके बाद सुबह रोहित के लापता की सूचना सफियसराय थाना को दी। वही दोपहर को जानकरी मिली की रोहित की हत्या कर दी है और शव सरसो के खेत में है। उन्होंने कहा की रोहित का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था उसकी हत्या किसने की हमलोगो की मालुम नहीं है।
वही घटना स्थल पर देखने से ऐसा लगता है की रोहित की हत्या पहले पास के मटर के खेत कर दी गयी। हत्यारो ने रोहित के बेहरमी से गला दबाकर हत्या की है जसिके बाद उसके चेहरे पर तेजधार हथियार से हमला किया। वही रोहित के बाद हत्यारो ने शव को छुपाने के लिए खेत में सौ मीटर घसीटते हुए सरसो के खेत में रख दिया ,जंहा घटना स्थल पर शव का घसीटते हुए का चिन्ह है मृतक युबक के चेहरे पर पर मारपीट के चिन्ह है और कई जगह ब्लड के निशान है उसके पेंट खुले हुए है और उसके चप्पल खेतो में पड़े हुए है। वही शव को देखने से ऐसा लगता है की उसकी पीट -पिट कर हत्या कर दी गयी है। मृतक रोहित पिछले साल मेट्रिक की परीक्षा दी थी।
वही सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया की रोहित शनिवार की देर शाम से लापता था वही आज दोपहर घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में शव की बरामदगी की गयी. उन्होंने कहा की युबक की गले दबाकर की हत्या और उसके चेहरे और शरीर पर कई चोट के निशान। उन्होंने कहा घटना स्थल पर एफएसल की टीम पहुंच कर कई साक्ष्य को एकत्रित किया गया है। एसडीपीओ ने कहा परिजनों द्वारा अभी सही तरह से जानकारी नहीं दी जा रही क्योकि युबक शुक्रवार की रात लगभग दस रात्रि तक गांव में थे और उसके किसी एक व्यक्ति के साथ वह निकला था। उन्होंने कहा पुलिस सभी टेक्नीकल बिंदु पर जाँच कर रही है और युबक का मोबाईल भी गायब है।
बाइट-अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर
बाइट-बिपिन कुमार मृतक का भाई




