रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत राढ़ गांव में शनिवार की देर रात लकरी से वनी हुई गुमती के दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गया। आग लगने से दुकान में बिक्री के लिए रखे गए करीब 50 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गया। वही दुकान के नजदीक खड़ी एक आँटो का भी कुछ अंश जल गया। पीड़ित गरीब दुकानदार पन्ना लाल यादव ने बताया कि बीती रात तकरीबन एक बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान का गुमती और दुकान में रखे गए सभी सामान के साथ ही दुकान के सामने खरा एक आँटो का भी कुछ अंश जल गया, इस घटना में पीड़ित परिवार को करीब 50 हजार की आर्थिक नुकसान होने की बात बताई जा रही है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना कलुआही थानाध्यक्ष राहुल देव को दी सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर नियंत्रण को लेकर प्रयास किया जाने लगा। कुछ देर मसक्कत करने के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता गुमती सहित सभी सामान जल कर राख हो चूका था।