रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व की मंदिर उगना महादेव तक आने जाने के लिए सड़क को ठीक करने को लेकर उठी मांग
मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह संरक्षक ने डी एम से मिलकर सोपा आवेदन
ऐंकर– मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मोत्तरा चौक से उगना महादेव मंदिर भवानीपुर जाने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने जिलाधिकारी मधुबनी को आवेदन देकर शीघ्र मरम्मत की मांग किया है। उन्होंने डी एम से भेंट कर महाशिवरात्रि से पहले सड़क सुधार की अपील की साथ ही सड़क पर गंदगी की साफ सफाई करने का भी आग्रह किया, ताकि इतने बड़े महत्व के और ऐतिहासिक व पौराणिक मंदिर तक आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। श्री महादेव ने जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से भेंट कर उन्हे कहा कि यह मार्ग उगना महादेव मंदिर भवानीपुर का मुख्य मार्ग है। साथ ही यह मार्ग कई गांवों को भी प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जाने को लेकर मुख्य मार्ग है। जिससे होकर हजारों लोग रोज आते जाते हैं। बिहार सरकार ने भी इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता दी है तथा उगना महोत्सव के रूप में राजकीय महोत्सव भी मनाया जाता है। जिसे देखते हुए इन महत्वपूर्ण सड़क का फिर से बनना बहुत ही आवश्यक है। इन जर्जर और जगह-जगह टूटे रास्ते के कारण यहां से लोगों का आना जाना काफी दुभर हो गया है। इन टूटे फ़ूटे और जगह जगह गढ़े में तब्दील हो चुकी इन सरको से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चो के साथ ही बीमार एवं अन्य राहगीरों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरक के दयनीय हालत को लेकर स्थानीय लोगों के अलावे इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अतः इन सड़क के महत्व को देखते हुए फिर से बनना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही चार पांच दिन के अंदर महाशिवरात्रि पर्व आने वाली है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु बाबा उगना महादेव मंदिर भवानीपुर में जलाभिषेक करने, महादेव का पूजा करने, दर्शन करने आयेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए तत्काल सड़क को मोटरेबल करने को लेकर विभाग को निर्देश दिया जाय। जिससे श्रद्धालुगण इस मार्ग से सुगमता से आ जा सके।