रसोईया संघ का 3-4 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष करेगा आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

रसोईया संघ का 3-4 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन होगा – दिलीप झा

रसोईया कर्मी को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए – राम प्रकाश यादव

मधुबनी से सैकड़ों रसोईया विधानसभा घेराव में हिस्सा लेंगी – अजय कुमार अमर

ऐंकर– मिड डे मील रसोईया संघ की बैठक मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित हुई , बैठक की अध्यक्षता अफसाना खातून ने किया। बैठक में बतौर बिहार राज्य रसोईया मिड डे मील के प्रभारी दिलीप झा और विजय पासवान मौजूद थे, बैठक को संबोधित करते हुए मिड डे मील के मधुबनी प्रभारी सी आई टी यू नेता दिलीप झा ने कहा कि रसोईया आज सबसे गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा है, ये भारी आर्थिक संकटों से जूझ रहा है। इन्हें न्युनतम मज़दूरी नहीं दिया जा रहा है , रसोईया को स्थाई चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने , सुरक्षा स्कीम के तहत 3000 रुपए रिटायरमेंट पैकेज देने में डबल इंजन की सरकार पुरी तरह फेल है , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार रसोईया को ठगने का काम करते आ रहे है , अपने हक व अधिकारों को लेकर रसोईया का 3-4 मार्च 25 को बिहार विधानसभा पर रोषपूर्ण प्रदर्शन होगी , बैठक को मिड डे मील के बिहार उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार रसोईया संघ अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर दृढ़ संकल्पित है , रसोईया को एक सुनियोजित तरीके से हटाने का प्रयास किया जा रहा है,आज सरकार पीएम पोषण योजना में ठेकेदारी एवं एन जी ओ व निजी हाथों सौंपना चाहती है। हम उनके मंसूबे को कामयाब नही होने देंगे। हम सरकारी कर्मी का दर्जा लेकर रहेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए अजय कुमार अमर ने कहा कि मधुबनी से सैकड़ों रसोईया विधानसभा घेराव में हिस्सा लेंगे जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रहा है, बैठक को विजय पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने , मातृत्व अवकाश देने, छात्र के अनुपात पर बहाली करने, आक्समिक निधन पर प्रयाप्त राशि देने, अनुकंपा पर बहाली करने , रसोई के अलावे दुसरे कार्य करवाने पर रोक लगाने की मांग किया, सभा को प्रेम कांत दास ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार बहरी सरकार है। हम अपनी मांगों को लेकर विधानसभा मार्च करेंगे। बैठक में वीणा देवी,फुलो देवी,मो मनीर, चन्द्रेश्वर यादव,भलिया देवी,सकुनतला देवी,मंजू देवी,लाल दाई देवी,छेदी मोची,संजू देवी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें