हरिमोहन झा हत्या मामले के फरार आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौजा गांव में 21 अक्टूबर 2024 की रात हरिमोहन झा हत्या मामले में फरार नामजद आरोपियों के घर पुलिस ने कुर्की जप्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में बेनीपट्टी थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धनौजा गांव पहुंच कर कांड के फरार नामजद आरोपी हैप्पी मिश्र के घर की कुर्की जप्ती की कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार आरोपी के दो मंजिला मकान के कमरों से चैकी, पलंग, स्टूल सहित सभी फर्नीचर, उपस्कर, फ्रिज, रसोई गैस सिलेंडर, तोशक, रजाई, खिड़की, चैखट, किबाड़, ग्रिल सहित एक एक सभी छोटे-बड़े सामान बाहर निकालकर उसकी जब्ती बनाई और फिर उसे थाना ले आई। इस संबंध में डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि पूर्व में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हरिमोहन हत्याकांड के फरार नामजद अभियुक्त धनौजा गांव के हैप्पी मिश्र एवं विक्रांत मिश्र उर्फ बॉबी के घर पर इश्तेहार चिपकाकर परिजनों को फरार आरोपियों को जल्द से जल्द सरेंडर कराने की चेतावनी दी थी। लेकिन, हत्यारोपियों ने कानून के समक्ष सरेंडर नहीं किया। फलतः हैप्पी मिश्र एवं विक्रांत मिश्रा उर्फ बॉबी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई है। हैप्पी मिश्रा के घर पर कार्रवाई पूर्ण होने के बाद विक्रांत मिश्रा उर्फ बॉबी के घर पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि अब कोर्ट में फरार हत्यारोपियों के खिलाफ फिरारी रोल जमा किया जाएगा और पर्मानेंट वारंट कोर्ट से निकलवाया जाएगा। जिसके बाद, फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। बता दें कि धनौजा गांव के हरिमोहन झा की अपराधियों ने 21 अक्टूबर 2024 की रात मोबाइल द्वारा घर से चैक पर बुलाकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र प्रियांशु कुमार झा के लिखित बयान पर थाना में पुलिस ने चार नामजद व एक मोबाइल धारक के अतिरिक्त पांच से सात अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। उक्त हत्याकांड में अब तक पुलिस ने 1 प्राथमिकी व 3 अप्राथमिकी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कुर्की जप्ती की कार्रवाई के दौरान मौके पर बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआई जुली कुमारी, शशिभूषण सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें