होटल के गोदाम में आग लगने एवं गैस सिलेंडर फटने की सूचना पर सशस्त्र सीमा बल की त्वरित कार्रवाई!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के मधवापुर बाजार स्थित एक होटल के गोदाम में सुबह 10.25 बजे गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना मिलते ही एफ समवाय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), मधवापुर से सहायक उप निरीक्षक/सामान्य बसुदेव के नेतृत्व में 07 जवानों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने को लेकर प्रयास में जुट गए। आग पर काबू पाने के लिए मधवापुर थाना के पुलिस कर्मी, जलेसर नगरपालिका, नेपाल की फायर ब्रिगेड टीम, सारघाट फायर ब्रिगेड की टीम एवं मटिहानी थाना के पुलिस कर्मियों के सामूहिक प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया जा सका, जिससे एक बड़ी दुर्घटना को टला जा सका।

पीड़ित होटल मालिक हनुमान पूर्वे, पुत्र संभू पूर्वे, वार्ड नंबर-1, मधवापुर एवं शत्रुधन मंडल, गांव मधवापुर के अनुसार आग से लगभग ₹ 11 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गनीमत की बात यह रही की इस घटना में कोई आदमी हताहत नहीं हुआ ।

कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी, गोविंद सिंह भंडारी ने सशस्त्र सीमा बल की त्वरित कार्रवाई और बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि एसएसबी न केवल सीमा सुरक्षा में बल्कि आपदा प्रबंधन और नागरिक सहयोग में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है । उन्होंने एफ समवाय, मधवापुर की तत्परता और साहसिक कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में इसी प्रकार जनसेवा और राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें