नवादा- शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, आक्रोशित छात्राओं ने सड़क जाम कर किया हंगामा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मनोज कुमार!

शिक्षा मंदिर में हो रहा वह काम जिसकी इजाजत कोई दे है क्या?
-प्रधानाध्यापक ने किया छात्रा के साथ छेड़छाड़ तो जमकर हुई , रोड हुआ जाम
नवादा (मनोज कुमार) जिले में शिक्षा का मंदिर भी असुरक्षित है। जब शिक्षक जिसे गुरु का दर्जा दिया गया है छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगें तो भऱोसा टूट जाता है।
कुछ इसी प्रकार का मामला जिले के कादिरगंज बाजार राजकीय मध्य विद्यालय से सामने आया है। प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया तो स्थानीय लोगों का ग़ुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने प्रधानाध्यापक की जमकर कुटाई के पश्चात कादिरगंज – नवादा पथ को विद्यालय के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर के जाम को वापस करा अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी है। थानाध्यक्ष श्रवण राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। विशेष सूचना बाद में उपलब्ध करायी जायेगी।
बता दें इसके एक माह पूर्व पकरीबरावां के एक विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जिले के विद्यालयों में लगातार हो रही छेड़छाड़ की घटना से लोगों का विश्वास सरकारी विद्यालयों से समाप्त होने लगा है।

Leave a Comment

और पढ़ें