रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना, 13 फरवरी 2025 – पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आज पटना और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत प्रस्तावित पुल-पुलिया एवं सड़क योजनाओं की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इन विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा,
“माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा के तहत विकास योजनाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया या अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी कोई कमी पाई जाती है, तो उसे समय पर पूरा किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी परियोजनाएं तय समय सीमा में पूरी हों।”
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।