रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
जनता के आम बजट के खिलाफ सीपीएम का राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। मधुबनी जिले के
जयनगर वस्ती पंचायत में रामजी यादव कि अध्यक्षता में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम जिला कमिटि मधुबनी का दो दिवसीय बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक में सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी के दिशा निर्देश पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में विस्तृत रिपोर्ट सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने रखें। पार्टी ने सर्व प्रथम शशिभूषण यादव, मौजे लाल राम के निधन पर शोक व्यक्त किया। बैठक में सीपीएम पार्टी नेताओं का नवीकरण, ब्रांच, लोकल कमिटी को सक्रिय करने, आंदोलन सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि आम बजट जनता एवं गरीब विरोधी बजट है। सीपीएम जनता के बीच जाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन को खड़ा कर संघर्ष तेज करेगा जिसमें सभी वामपंथी दलो की भागीदारी रहेंगी। ये बजट किसान मजदूर, नौजवान महिलाओं के खिलाफ है। किसान मध्यम वर्ग लोगों को ठगा गया है। यह बजट एक छलावा है। मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के लिए बजट बना रहे हैं। जबकि देश में किसान आत्महत्याएं कर रहा है। किसानों का कर्ज माफ करने का बजट में कोई चर्चा नहीं हुई हैं। नया रोजगार पैदा करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। मजदूरों के खिलाफ कड़े फैसले लिया गया है। आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया,ठेका प्रथा पर बहाली बंद करने जैसे विषयों को नजरंदाज किया गया है। खेती को बचाने का कोई ठोस नीति निर्धारण नहीं करना, महंगाई कम करने के लिए कही कुछ नही किया गया है, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा में भारी कटौती किया जा रहा है, जो चिंताजनक है। इस तमाम सवालों को लेकर लाल झंडा जोरदार राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाएंगी। बैठक में विजय नाथ मिश्र, राम नरेश यादव,सुनील मिश्र, दिलीप झा, शशिभूषण प्रसाद,सोनधारी यादव, राजेन्द्र यादव,विजय पासवान, बाबूलाल महतो, उपेन्द्र यादव,सत्यनारायण यादव,राणा प्रताप सिंह,विन्दु यादव ,उमेश घोष,राम लखन यादव, सुमित्रा देवी,राम कृष्ण यादव राजेश मिश्र,शशि सलहैता सहित कई नेता मौजूद थे।