वाहन चेकिंग के दौरान हथियार समेत बाइक सवार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा के साथ बाइक सवार कुख्यात बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ललमनियां थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान देर रात थाना क्षेत्र के एन एच 227 के मुनाहरा नदी पूल के समीप से एक लोडेड देसी कट्टा के साथ एक एवेंजर बाइक पर सवार कुख्यात बदमाश को धरदबोचा। इस संबंध मे फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने ललमनियां थाना पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ललमनियां पुलिस द्वारा देर रात थाना क्षेत्र के धनुषी चौक पर वाहनों को रोक कर उसकी तलाशी ली जा रही थी। तभी पुलिस को सामने देख एक एवेंजर बाइक सवार भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर मुनाहरा पूल के समीप दबोच लिया। बाइक सवार की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने सर्वप्रथम लोडेड देसी कट्टा व बाइक को जप्त कर मौके से बाइक सवार को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई। जहां आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के बलुआ का ईशो लाल यादव के पुत्र राजन कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव के रूप में हुई है। डीएसपी ने आगे बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। जहां लौकही व नरहिया थाना में इनके विरुद्ध तीन मामला दर्ज है। जिसमें एक आर्म्स एक्ट से भी जुड़ा हुआ है। वहीं संवाददाता द्वारा डीएसपी से पूछे जाने पर कि अपराधी का पूर्व से अपराधिक छवि रहा है ऐसे में लोडेड देसी कट्टा लेकर ललमनियां थाना क्षेत्र में रात के दो बजे पाया जाना कहीं अपराधिक घटनाओं के अंजाम देने की कोशिश तो नहीं थी। इसपर डीएसपी सुधीर कुमार के कहा ऐसा हो सकता है। इसलिए हमलोग सीडीआर और उसके मोबाइल को खंगाल रहे हैं और उसके विभिन्न तथ्यों पर जांच की जा रही है इनपुट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अपराधी को दबोचने हेतु पुलिस अवर निरीक्षक चिनमय कुमार, अंकित कुमार, चौकीदार बेचन पासवान आदि शामिल थे।

Join us on:

Leave a Comment