Search
Close this search box.

सिमडेगा (झारखंड):-शिक्षक से फिरौती मांगने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शहजादा प्रिंस

शिक्षक से 30 हजार की मांगी थी फिरौती, नहीं तो जान मारने की दी थी धमकी!

बानो के एक स्कूल शिक्षक से तीस हजार की फिरौती की मांग करने का आरोपी राजकुमार सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने भेजा जेल। घटना के बारे में बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि बानो के एक स्कूल शिक्षक के घर पर राजकुमार ने विगत सोमवार को एक लेटर रख कर तीस हजार रूपये की फिरौती मांगी थी। लेटर में उसने शिक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था कि आठ दिसंबर को पबुडा में निर्माणाधीन सड़क में पुलिया के नीचे तीस हजार रख देने को कहा था। नहीं तो उसने शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे 4-5 दिन पूर्व भी आरोपी ने इस शिक्षक से बीस हजार की डिमांड की थी। उस वक्त शिक्षक ने पुलिस को इत्तला किए बिना दो हजार दे दिए थे। लेकिन जब फिर से तीस हजार के फिरौती का डिमांड आया तो शिक्षक ने पुलिस के पास इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड संख्या 72/20 के तहत फिरौती का मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की। जिसमें मणीभुषण पासवान, चंदन कुमार, नरेश मरांडी सहित सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने फिरौती डिमान्ड के तय समय पर रेकी करते हुए आरोपी राजकुमार को धर दबोचा। इसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि यह पूर्व में भी इसी तरह एक दुसरे शिक्षक से बीस हजार की फिरौती ले चुका है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें