Search
Close this search box.

गिरिडीह( झारखंड ):-कोरोना से बचाव व मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरुक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:विलियम जेकब

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह के तत्वावधान में सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रखंडों के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़-नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को कोविड़-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अवगत कराया जा रहा है। आज दिनांक 09.12.2020 को कला संगम, आइना व अन्य नुक्कड दलों सहित अन्य सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा गिरिडीह जिले के शहरी क्षेत्रों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में साप्ताहिक हाट-बाजार व अन्य जगहों पर में गीत-नाट्य के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना व अपने परिवार व अन्य लोगों का बचाव कैसे करें। लोगों को जानकारी दी गई कि कोविड़-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें। साथ ही संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दो गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने के प्रति जागरुक किया गया। नुक्कड़- नाटक के माध्यम से कलाकरों द्वारा आम लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपने हाथों को लगातार साबुन-पानी से धोते रहें या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करें।

इस दौरान कलाकरों द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत् मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक की आकर्षक प्रस्तुति कर मतदाताओं को मतदान के महत्वों को अवगत कराया गया। गीत -नाट्य के माध्यम से कलाकारों ने 18 वर्ष उम्र के युवाओं को मतदान में भाग लेने हेतु मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्ररित किया। उन्हें संदेश दिया गया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर मताधिकार का प्रयोग नहीं किया जा सकता हैं। ऐसे में जरूरी है कि वोट देने योग्य सभी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें। ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम सुधरीकरण के लिए संबंधित बीएलओ व कर्मचारी से संपर्क करें।

Leave a Comment

और पढ़ें