रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी मात्रा में तस्करी का सामान, वाहन के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
मधुबनी जिले के जयनगर से लगने वाली भारत नेपाल के सिमा पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जयनगर की सीमा चौकी कमला द्वारा विवेक ओझा, उप-कमांडेंट (प्रचालन) की सटीक सूचना के आधार पर विशेष नाका अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत लाई जा रही बड़ी मात्रा में तस्करी का सामान, एक वाहन एवं तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई 07 फरवरी 2025 को रात्रि के समय 11:05 बजे, भारत-नेपाल सीमा के सीमा स्तंभ संख्या 271 के पास, भारतीय क्षेत्र में लगभग 300 मीटर अंदर की गई। विशेष नाका ड्यूटी के तहत चलाए गए इस अभियान में तस्करों को पकड़ते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया। जब्त किए गए सामानों मे
नोयाना शैम्पू – 845 बोतलें, 500 एम एल, सिल्क एंड शाइन हेयर स्पा – 48 बोतलें, 1000 एम एल, क्वेंस नैनो बोटॉक्स हेयर मास्क – 24 बोतलें, 500 एम एल, सिल्क एंड शाइन शैम्पू – 60 बोतलें, 1000 एम एल,
सिल्क एंड शाइन शैम्पू – 12 पैकेट , 1000एम एल, क्वेंस नैनो बोटॉक्स शैम्पू – 48 बोतलें, 500 एम एल, सिल्क एंड शाइन हेयर सीरम – 70 बोतलें, 100 एम एल, नैनो बोटॉक्स हेयर मास्क – 48 बोतलें, 500 एम एल, सिल्क एंड शाइन हेयर मास्क – 36 बोतलें, 400 एम एल, सिल्क एंड शाइन हेयर स्पा – 48 बोतलें, 500 एम एल,
एक वाहन (टाटा ऐस), जिस का रजिस्ट्रेशन नंबर BR07G8300, चेसिस नंबर MAT445554EZC14338, इंजन नंबर अस्पष्ट है, वीवो मोबाइल फोन – 03 नग, भारतीय मुद्रा – ₹900 वही गिरफ्तार तस्कर का पहचान मोहन कुमार चौधरी, राहुल कुमार झा, किशन कुमार पासवान के रूप में किया गया है। तीनों तस्करों से पुछताछ जारी है।
जब्त किए गए सामान, वाहन एवं गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
इस सफलता पर गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा, तस्करी रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा।