नृत्यांगना से अत्याचार करने के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छ: युवक को किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

नृत्य कार्यक्रम में जाने से इंकार करने पर हथियार के बल पर नृत्यांगना से अत्याचार करने के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छे युवक को किया गिरफ्तार

मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार नृत्य कार्यक्रम में जाने से इंकार करने पर नृत्यांगना के आवास पर पहुंच कर रात्रि के समय गृह अत्याचार, आपराधिक रूप से पेश आने, धमकी देने, अवैध हथियार का भय दिखाने जैसे गतिविधि में संलिप्त रहने के आरोप में 6 युवक को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस , 3 बाइक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों का पहचान बिक्रम कुमार, राहुल कुमार दोनों पिता राजकुमार ठाकुर, रोहित ठाकुर, पिता बैजनाथ ठाकुर, तीनों गांव बहरवान, थाना रहिका, सिकेनदर , पिता भागेंद्र राय, अजय कुमार , पिता ललित राय, शुभम पाठक , पिता शंकर पाठक तीनों गांव बहरवान बेलाही, थाना कलुआही सभी जिला मधुबनी के रूप में किया है। गिरफ्तार सभी युवकों से आवश्यक पुछताछ के बाद आरोपी युवकों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज करने के बाद अग्रिम कारवाई को लेकर न्यायिक हिरासत में मधुबनी न्यायालय भेज दिया गया है।

Join us on:

Leave a Comment