रिपोर्टर– राजीव कुमार झा!
24 घंटे के अन्दर फुलपरास थानान्तर्गत अवैध हथियार लहराते वायरल विडियो मामले में 05 गिरफ्तार
हथियार लहराते वायरल वीडियो मामले में पांच गिरफ्तार। एस पी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 27 जनवरी 2025 को मधुबनी जिले के फुलपरास थानांतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खोपा कॉलेज के मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 20 मोटरसाईकिल से 40-45 की संख्या में युवक हाथ में तिरंगा लिए हुए गाना-बजाना कर रहे साथ ही दो युवक के हाथ में अवैध हथियार लहराते हुए एक ने हर्ष फायरिंग की है।
सूचना प्राप्त होते ही फुलपरास थाना द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए अवैध हथियार लहराने वाले युवक ओमप्रकाश यादव, पिता-रामाधीन यादव, गांव -महुलिया उत्तरावारी टोला, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी, दिनेश कुमार साहु, पिता-भोला साहु, गांव +थाना -अररिया संग्राम, जिला-मधुबनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि अवैध हथियार सुभम यादव, पिता-सूरज यादव, गांव +थाना-फुलपरास, मधुबनी के पास है। तत्पश्चात सुभम यादव की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की तो वे अपने नानीहाल गांव फुलपरास थानांतर्गत हुलासपट्टी में नाना के घर में अपने अन्य साथियों पंकज यादव, पिता-लच्छीराम यादव, विष्णुदेव यादव, पिता-गंगाप्रसाद, दोनो गांव -नवटोल, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी को अवैध हथियार एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक संदिग्ध मोबाईल के साथ तीन अन्य मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।




